बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार गुलजार

बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार गुलजार

बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में जोरदार लिवाली से शुक्रवार को  बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256 अंक चढ़कर 34,970 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का तीन माह की उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंक की बढ़त के साथ 10,692 अंक पर बंद हुआ।

एसबीआई-एक्सिस बैंक के शेयर चमके
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अगुआई में वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में करीब नौ प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। बीएसई के 20 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग में सबसे अधिक दो फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। पूंजीगत वस्तुएं 1.40 फीसदी, ऊर्जा 1.32 फीसदी, वित्त 1.16 फीसदी और तेल और गैस 1.05 फीसदी की तेजी के साथ सबसे अधिक लाभ देने वाले शेयरों में शामिल रहे।

स्मॉलकैप में भी उछाल
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 132 अंकों की तेजी के साथ 16,917 पर बंद हुआ। जबकि छोटे शेयरों वाला स्मॉलकैप सूचकांक 76 अंकों की तेजी के साथ 18,240 अंक पर बंद हुआ। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की शुरुआत मजबूत रहने से भी बाजार में उत्साहन बढ़ा हुआ था। इसके अलावा उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच ऐतिहासिक बैठक से भूराजनीतिक परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद का भी बाजार पर सकारात्मक असर रहा।

35,000 के पार जाकर फिसला सेंसेक्स
बीएसई का प्रमुख 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती में खुला और एक समय 35 हजार के पार 35,065 अंक तक पहुंच गया था। बाद में कुछ खंडों में मुनाफा काटने के लिए बिकवाली शुरू होने से सेंसेक्स की तेजी पर कुछ लगाम लगी और कारोबार की समाप्ति पर यह 256 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,970 अंक पर बंद हुआ। यह 2 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है जब यह 35,067 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार को भी सेंसेक्स 212 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। शेयर बाजारों में लगातार पांचवे सप्ताह कुल मिला कर बढ़त दर्ज की गई है। यह इस साल तेजी का सबसे लंबा दौर है।  इस सप्ताह सें सेक्स कुल मिला कर 554 अंक यानी 1.61 प्रतिशत और निफ्टी 128 अंक यानी 1.21 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up