दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए करो या मरो जैसे मैच में शुक्रवार को दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता के खिलाफ आतिशी पारी खेली। अय्यर ने महज 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोके और दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने घर में पहली जीत दिला दी। तूफानी पारी में श्रेयस ने शानदार 10 छक्के मारे और तीन चौके लगाए, लेकिन अपनी सैंचुरी बनाने से सिर्फ 7 रन से चूक गए।
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 24 साल के श्रायस अय्यर पर IPL में सबसे नीचे चल रही टीम का भार आ गया। लेकिन शुक्रवार को श्रेयस ने अपनी काबीलियत का परिचय देते हुए बेधड़ बल्लेबाजी की और कोलकाता को 55 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई। यह श्रेयस का IPL करियर का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन है।
श्रेयस अय्यर के अलावा ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी लाजवाब बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंद पर 62 रन बनाए और दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पुथ्वी और श्रेयस के बीच 68 रन की दमदार पार्टनरशिप हुई। श्रेयस अय्यर ने मैच के आखिरी ओवर में 4 छक्के और एक चौका की मदद से 29 रन बनाए।
दिल्ली की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है। इसके साथ ही दिल्ली 7वें नंबर पर आ गई है। लेकिन अभी भी प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए दिल्ली को हर मैच में ऐसे ही कमाल की जरूरत होगी। इसके साथ ही कप्तान के रूप में अब श्रेयस अय्यर से उम्मीदें और बढ़ जाएंगी।