करण ने अपने बचपन को लेकर कहा

करण ने अपने बचपन को लेकर कहा

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ओपनली बात करते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण ने अपने बचपन को लेकर एक खुलासा किया है।

करण ने कहा, ‘जब वो बच्चे थे, तब उन्हें बहुत चीजों से डर लगता था। मुझे हमेशा लगता था कि मैं दूसरे बच्चों से थोड़ा अलग हूं और इस वजह से मुझे ये डर लगता था कि कहीं ये सोसाइटी मुझे एक्सेप्ट न करे’।

करण ने अपने पेरेंट्स का शुक्रिया किया जिन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया। करण ने कहा, ‘जो प्यार और सपोर्ट मुझे उनसे मिला है उससे मुझमें काफी बदलाव आए। उन्होंने कभी मुझे ये एहसास नहीं होने दिया कि कभी-कभी मैं बाकी बच्चों से अलग बिहेव करता हूं।’

करण ने सभी पेरेंट्स को सलाह देते हुए कहा, ‘आपको हमेशा अपने बच्चों को उड़ने देना चाहिए। अगर आप अपने बच्चों में कोई टैलेंट देखते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप बच्चों को उसी में आगे बढ़ाएं। उन्हें खुद उनके टैलेंट को तलाशने दें और डिसाइड करने दें कि उन्हें भविष्य में क्या करना है।’

करण की प्रोफेशनल वाइफ के बारे में बात करें तो फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up