भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली शुक्रवार देर शाम गौरीकुंड पहुंच गई। हल्की बारिश के बीच डोली जैसे ही गौरीकुंड पहुंची भक्तों ने फूल मालाओं से बाबा केदार का भव्य स्वागत किया। बाबा के जयघोषों के बीच सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया।
शुक्रवार सुबह फाटा में पूजा अर्चना के बाद उत्सव डोली बड़ी संख्या में भक्तों के साथ आगे बढ़ी। फाटा, रामपुर, सेरशी, सीतापुर और सोनप्रयाग में सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने बाबा की डोली का स्वागत किया। हाथों में फूल और चावल लिए भक्तों ने डोली का अगुवाई की। इस मौके पर अनेक स्थानों पर ग्रामीण महिलाओं ने मांगल गीतों के साथ इस धार्मिक परम्परा का निर्वहन किया। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में व्यापारियों के साथ ही स्थानीय भक्तों ने बाबा से सुख शांति की प्रार्थना की साथ ही सुखद यात्रा का आशीर्वाद भी मांगा। इस मौके पर बीकेटीसी के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, पुजारी गंगाधर लिंग, राजकुमार नौटियाल, गौरीकुंड प्रधान राकेश गोस्वामी, कुलानंद गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।