अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी वूमेन्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। महिलाओं के सम्मान और ताकत को देश के सामने लाने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई हैं। महिलाओं की ताकत को लोगों के सामने लाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है। वैसे तो महिलाओं पर 1980 से फिल्में बनाई जा रही हैं, लेकिन हाल ही में कुछ फिल्में वाकई महिलाओं की ताकत को बखूबी बयान करती हैं। इनमें से कुछ फिल्में हैं क्वीन, पिंक, पीकू, साल 2012 में आई श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। वूमन्स डे के खास मौके पर हमने आप से पूछा था कि महिलाओं पर आधारित इन फिल्मों में से आपको कौन-सी फिल्म पसंद है।
