GBSHSE HSSC Class 12th Results 2021

GBSHSE HSSC Class 12th Results 2021

GBSHSE HSSC Class 12th Results 2021 – Goa Board Class 12 Results 2021 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने 28 अप्रैल को GBSHSE Goa Board Class 12th Result 2021 की घोषणा कर दी। गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। GBSHSE ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित की थी। रिजल्ट results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर चेक किया जा सकता है।

गोवा बोर्ड 12वीं में इस बार 85.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

GBSHSE Goa Board Class 12 Results 2021: यूं चेक करें नतीजे 

1. gbshse.gov.in पर जाएं

2. GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2021 के लिंक पर क्लिक करें

3. अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

इस बार कुल 17,739 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 15,172 ने परीक्षा पास की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up