सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेस-3 की शूटिंग में बिजी हैं और खूब सुर्खियों में हैं। सलमान इन दिनों फिल्म की शूटिंग को लेकर कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। सलमान यहां अकेले नहीं हैं बल्कि जैकलिन भी उनके साथ नजर आ रही हैं। बीते दिनों रेस 3 की शूटिंग के कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। फिल्म को लेकर भाई के फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म फिलहाल अगले साल जून में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म अभी से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी फैंस काफी बेताब हो रहे हैं। तो बता दें कि आपका अब फिल्म के ट्रेलर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां, 5 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा। ढाई मिनट का ये ट्रेलर देखकर आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी। खबरे हैं कि फिल्म को 3डी में रिलीज किया जाएगा।
इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब, डेजी शाह भी आपको नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं रेमो डीसूजा। फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते शनिवार को रिलीज हो जाएगा।