ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव शाहदरा में एक महिला के साथ मारपीट और बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर केस दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने इससे पहले भी कई बार उसके साथ बलात्कार किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि गांव शाहदरा की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार रात उसी गांव के संजय नामक एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट करके बलात्कार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।