केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल से खुल रहे हैं। केदारनाथ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सभी यात्रा पड़ावों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक 175 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात होंगे, जबकि 125 कर्मी रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक तैनात रहेंगे। कुल तीन सौ पुलिसकर्मी यात्रा व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे। पैदल मार्ग पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि केदारनाथ धाम में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और गार्द सहित कुल 70 जवान तैनात होंगे। जबकि गौरीकुंड में 30, सोनप्रयाग में 50, लिंचौली में 15, भीमबली में 10 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। गौरीकुंड से जंगलचट्टी के बीच भी समय-समय पर पुलिस तैनात की जाएगी तो यात्री की मदद को तैयार होगी। करीब 125 पुलिसकर्मी रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। हर तरह से यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा। इधर एसडीआरएफ और पीआरडी के जवान भी अनेक स्थानों पर सेवाएं देंगे।