कयामत से कयामत तक को 30 साल पहले 29 अप्रैल 1988 में रिलीज किया गया था। इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग के किस्से याद करते हुए डायरेक्टर मंसूर खान ने कई बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में आमिर को जूही को किस करना था।
इसके लिए आमिर खान तैयार हो गए थे लेकिन जूही ने साफ इनकार कर दिया। जूही ने शर्त रखी कि यदि आमिर उन्हें किस करेंगे तो वह फिल्म के आगे की शूटिंग नहीं करेंगी। जूही के इंकार के बाद फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने शूटिंग करीब 10 मिनट के लिए रोक दी थी वो इतना परेशान हो गए कि पूरी यूनिट से बोल दिया कि कोई काम नहीं होगा सब रोक दो।
उसके बाद पूरी टीम जूही को मनाने में लग गई और इस कारण फिल्म की शूटिंग में काफी देर हो गई।