तेज हवाओं और आंधी के कारण पहले जहां आपने चीन के नांचांग चांगबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत गिरते हुए एक वीडियो देखा था, वहीं सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। आंधी और तेज हवाओं के कारण शंघाई की एक बिल्डिंग के डेकोरेटिव पिलर्स चलती बस पर गिरे और दो हिस्सों में टूट गए।
दरअसल चीन में आए तूफान और तेज हवाओं के कारण शंघाई की एक बिल्डिंग के डेकोरेटिव खंभे एक चलती बस पर जा गिरे। खंभे दो हिस्सों में टूट गए और बस का कोच बुरी तरह टूट गया। लेकिन इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यह घटना 5 मार्च की बताई जा रही है। जिससे CGTN ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। 30 सेकेंड की इस रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि खंभा किस तरह दो हिस्सों में टूट गया।
क्लिक करें और देखें वीडियो