टीवी सीरियल ‘साम दाम दंड भेद’ के लीड एक्टर भानु उदय अपनी एक्टिंग के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें अपने काम से इतना प्यार है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग के लिए खाना-पीना भी छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि उदय पिछले तीन महीने से लिक्विड डाइट पर हैं यानि वह कुछ भी खा नहीं रहे हैं और सिर्फ जूस, पानी और बाकी लिक्विड चीजों पर निर्भर हैं। सोमवार से शनिवार तक चलने वाले एपीसोड को पूरा करने के लिए आपको 12 घंटे या कभी-कभार 14 घंटे भी काम करना पड़ता है।
ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे वर्कआउट के लिए समय निकाले। इसलिए मैं सेट पर ही ब्रेक टाइम पर वर्कआउट कर लेता हूं। शाम-दाम दंड भेद के लिए मुझे बॉडी बनाने को कहा गया था। मैंने पिछले दो महीने से खाना नहीं खाया सिर्फ लिक्विड डाइट ले रहा हूं। ताकि बॉडी टोन हो सकें। सेट पर घंटों काम करने की एनर्जी के लिए का सहारा ले रहा हूं। भानु ने बताया कि उनकी हालत देखकर उनकी मां रोने लगी थी।