वॉटसन ने यादगार शतक मारकर चुकता किया अपना ‘पुराना हिसाब’!

वॉटसन ने यादगार शतक मारकर चुकता किया अपना ‘पुराना हिसाब’!

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने गुरुवार को पुणे में अपने बल्ले से रन बरसाते हुए दिखा दिया कि क्यों वो आज भी आईपीएल के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। शेन वॉटसन ने शानदार शतक ठोकर IPL 2021 का दूसरा शतक मारा और टीम को 64 रनों से जीत दिलाई। एक दिन पहले क्रिस गेल ने भी विस्फोटक सैंचुरी मारी थी और इस सीजन का पहला शतक सैंकड़ा अपने नाम किया था। यूं तो वॉटसन ने कई यादगार पारियां खेली हैं लेकिन उनके ये इनिंग खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ ऐसा किया।

राजस्थान रॉयल्स से वॉटसन का पुराना नाता
आपको याद दिला दें कि आईपीएल के पहले सीजन से ही शेन वॉटसन राजस्थान टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। 2008 में राजस्थान रॉयल्स को पहला आईपीएल जिताने में सबसे बडे़ योगदान वॉटसन का ही थी और वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे। वॉटसन 2014 तक राजस्थान का हिस्सा रहे, उन्हें टीम ने बार-बार रीटेन किया। इसके बाद 2016 में वो बैंगलोर टीम में गए और इस बार ऑक्शन में चेन्नई ने वॉटसन पर दांव खेला।

इस तरह वॉटसन ने किया हिसाब बराबर
गुरुवार को चेन्नई के लिए खेलते हुए वॉटसन ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 57 बॉल पर 106 रन बनाए। इससे पहले 2013 में शेन वॉटसन ने एक और यादगार शतकीय पारी खेली थी जिसमें उन्होंने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 101 रन बनाए थे। ये इनिंग उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली थी और वो उनके टी-20 करियर का पहला शतक था। अब IPL के 11वें संस्करण में वॉटसन चेन्नई में हैं और राजस्थान के खिलाफ धूआंधार बैटिंग करके उन्होंने हिसाब चुकता कर दिया है।

गौरतलब है कि पुणे में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने राजस्थान के सामने पहाड़ जैसा 205 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज सिर्फ 140 रन ढेर हो गए और मैच 64 रनों से गंवा दिया। अपनी तीसरी जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up