बिहार में आज कई जगहों पर होने वाली मगध विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षा रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि बीएड परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते यह परीक्षा रद्द की गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोनों शिफ्ट की परीक्षा होनी थी, जोकि रद्द कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने खुद पेपर लीक होने की बात की पुष्टि है।
पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही इस मामले की जांच के लिए मगध विश्वविद्यालय ने जांच टीम गठित कर दी है। बता दें कि परीक्षा की तिथि लगातार आगे होने से छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे थे।
गुरुवार सुबह जैसे ही बीएड की परीक्षा रद्द होने की जानकारी गया कॉलेज को मिली, कॉलेज प्रशासन द्वारा वहां नोटिस चिपका कर छात्रों को इसकी सूचना दे दी गई है।