मध्यप्रदेश के इंदौर में एक साल से भी कम्र उम्र की बच्ची की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची का खून से लथपत शव शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया। बच्ची की हत्या जिस तरह हैवानियत के साथ की गई उससे लोग हैरान हैं। मासूम के साथ हुई दरिंदगी की तस्वीर जिसने भी देखी उसके आंसू छलक पड़े।
घटना इंदौर के एमजी रोड थाने की है। पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि करीब एक साल की बच्ची का खून से लथपत शव पड़ा है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने मीडिया को सूचना दी है मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
जिस बिल्डिंग के पास से बच्ची बरामद की गई है उसकी सीसीटीवी फुटेट में 21 साल का सुनील भील नाम के शख्स बच्ची को करीब सुबह साढ़े चार बच्चे अपने कंधे पर लाता दिख रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की प्राथमिक तफ्तीश में बच्ची से रेप की आशंका जताई गई है। हालांकि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई की पुष्टि होगी। लेकिन इससे जानकारी आई है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर जख्म हैं।