टीम को मिली जीत, लेकिन कप्तान धौनी को सता रहा है ये डर

टीम को मिली जीत, लेकिन कप्तान धौनी को सता रहा है ये डर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में प्वॉइंट टेबल पर इस समय टॉप पर विराजमान चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 64 रनों से हरा दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस जीत से तो काफी खुश नजर आए, लेकिन उनका एक डर भी सामने आया। मैच के बाद धौनी ने साथी खिलाड़ियों कुछ अपील भी की।

इस सीजन की शुरुआत से ही सीएसके खिलाड़ियों की फिटनेस और चोट को लेकर परेशान है। मैच के बाद धौनी की सबसे बड़ी फिकर सामने आई। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘ये हमारे लिए बड़ा मैच था, हमने पिछला मैच गंवा दिया था। सीएसके थोड़ा पीछे रहकर वापसी करती रही है, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं है। अभी तक सब ने कंट्रीब्यूशन दिया है।’

हालांकि इस जीत के बाद धौनी की सबसे बड़ी चिंता सामने आई। टीम के खिलाड़ियों की उम्र और फिटनेस को लेकर उन्होंने अहम बातें कहीं। आगे जानें धौनी ने क्या कुछ कहा…

धौनी ने कहा, ‘हमें फिटनेस लेवल ऊपर रखना होगा। हम में से ज्यादातर खिलाड़ी 30 से ज्यादा उम्र के हैं। ये टूर्नामेंट काफी लंबा है। हमें फिट रहना ही होगा। एक्सपीरियंस का बहुत फर्क पड़ता है। आप जब एक या दो रन बचा रहे होते हैं तो चोटिल होने का कोई मतलब नहीं बनता।’

पहले केदार जाधव, फिर फॉफ डुप्लेसी और फिर सुरेश रैना। इन बड़े खिलाड़ियों की चोट से टीम को काफी नुकसान पहुंचा। रैना ने हालांकि चोट से वापसी कर ली है, जबकि केदार तो टूर्नामेंट से ही आउट हो चुके हैं।

धौनी ने कहा, ‘सही बात बताऊं तो इसका बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। दो साल जब सीएसके नहीं खेली, तो मैं पुणे राइजिंग सुपरजायंट के लिए खेला। यहां के लोगों ने मुझे तब सपोर्ट किया था। तो अब मेरी बारी है कि मैं उनके लिए कुछ करूं। हां, ये चेन्नई सुपरकिंग्स है ना कि पुणे सुपरकिंग्स लेकिन सातवें गेम के अंत तक हम यहां और येलो जर्सी देखेंगे।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up