बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने शेयर की गलफ्रेंड के साथ PHOTO

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने शेयर की गलफ्रेंड के साथ PHOTO

हाल ही में मीडिया में खबरें आईं कि एक्‍टर मॉडल मिलिंद सोमन 25 साल छोटी उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार  से ब्रेकअप हो गया है। । ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी जोरों से फैल गई। लेकिन इन अफवाहों को गलत साबित करते हुए मिलिंद सोमन और अंकिता ने  इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर इन अफवाहों का करारा जवाब दिया है।

एक्‍टर मिलिंद सोमन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर हुए लिखा, ‘अच्‍छे पर ध्‍यान केंद्रित कीजिए… अच्‍छी आदतें अच्‍छी जिंदगी के लिए.. प्‍यार से घिरा हुआ..।

अंकिता ने भी अपनी एक फोटो पोस्ट करके लिखा, ‘अपने रिलेशनशिप को देने के लिए सबसे अच्छी चीज है समय, बातचीत, समझ और इमानदारी….।

एक्टर मिलिंद सोमन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि वह जल्द ही खुद से 29 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से दूसरी शादी करने वाले हैं। लेकिन इसी बीच ब्रेकअप की खबर ने सनसनी फैला दी थी ।

बता दें कि अंकिता को हाल ही में ऑनलाइन कैसिनो में 8,73,982 रुपए की लॉटरी लगी थी। इसके बाद खबरें आने लगीं कि पैसे आने के बाद उन्होंने मिलिंद को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। आखिरकार एक तस्वीर के जरिए इसका जवाब खुद मिलिंद की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर ने दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up