अररिया सदर अस्पताल के कैदी वार्ड का गेट बंद ही रह गया और कपड़े की रस्सी बनाकर खिड़की तोड़कर दो विचाराधीन कैदी तीसरी मंजिल से उतरकर फरार हो गए। पुलिस को शनिवार की सुबह में इसकी भनक लगी।
इसमें एक कैदी सिमराहा, फारबिसगंज निवासी नारायण ततमा हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था। वह पिछले 18 दिनों से सदर अस्पताल में जेल के चिकित्सक की अनुसंशा पर था। वहीं दूसरा कैदी मटियारी फारबिसगंज का रहने वाला सनोज मंडल था। यह चोरी के आरोप में बंदी था। 19 अप्रैल को से जेल से सदर अस्पताल लाया गया था।