कठुआ और उन्नाव गैंगरेप की घटना से सभी काफी दुखी और गुस्सा हैं। इस घटना का विरोध न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे हैं। अब इस मामले में भूमि पेडनेकर ने अपनी बात रखी है।
दरअसल, भूमि से जब इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, वो उससे बहुत दुखी हैं, लेकिन उन्हें अब भी न्यायपालिका में यकीन है। भूमि ने कहा, ‘हमारे देश में जो भी हो रहा है और जिस तरह का फिलहाल माहौल है इससे मैं एक महिला के तौर पर बहुत दुखी और चिंतित हूं कि हमारी आने वाली पीढ़ियों का क्या होगा। इंसानियत कहां जा रही है?’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अभी जो जानवर जैसी मानसिकता देख रहे हैं, वो दिल तोड़ने वाली है। मैं एक आशावादी महिला हूं। मुझे व्यवस्था पर यकीन है और मुझे भरोसा है कि जल्द ही इंसाफ होगा।
भूमि ने ये भी कहा, ‘जो भी लड़कियां इस तरह के अपराध का शिकार होती हैं, उन्हें न्याय दिलाना चाहिए। लोगों के अंदर डर होना चाहिए कि वो ऐसे जघन्य अपराध करके बच नहीं सकते।’