सीरिया में 9/11 हमले के आरोपी को हिरासत में लिया गया

सीरिया में 9/11 हमले के आरोपी को हिरासत में लिया गया

सीरिया में अमेरिकी समर्थित सुरक्षा बलों ने अमेरिका में 9/11 हमले की साजिश रचने में मदद के आरोपी सीरियाई मूल के जर्मन नागरिक को हिरासत में लिया है। पेंटागन के प्रवक्ता इरिक पहोन ने कल कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोसेर्स (एसडीएफ) ने सीरिया में मोहम्मद हैदर जम्मार को एक महीने पहले हिरासत में लिया गया है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी अभियान के दौरान जम्मार को हिरासत में लिया गया है।

पहोन ने कहा कि अतिरिक्त जानकारी के लिए अपने साझीदार एसडीएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा इस संबंध में जम्मार से पूछताछ की जा रही है। जम्मार पर आरोप है कि उसने अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले में इस्तेमाल विमान के अपहरण के लिए कुछ अपहरणकतार्ओं की भर्ती में मदद की थी।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि सैकड़ों विदेशी आतंकवादी तथा हजारों सीरियाई आतंकवादी एसडीएफ के कब्जे में है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up