केदारनाथ के लिए घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी का ये है किराया

केदारनाथ के लिए घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी का ये है किराया

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए प्रशासन ने घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी का रेट निर्धारित कर दिया है। घोड़ा खच्चर का संचालन प्रशासन और डंडी-कंडी का संचालन जिला पंचायत करेगा। मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी ने बताया कि किसी भी तरह से रेट पर मनमानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

29 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी का रेट घोषित कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी ने बताया कि 18 फीसदी जीएसटी और व्यवस्था शुल्क को भी किराए में शामिल किया गया है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यह सुविधाएं प्राप्त की जा सकेंगी। केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री अलग अलग स्थानों से अलग अलग किराया देंगे। जबकि केदारनाथ में रात्रि रुकने पर उन्हें किराए की रकम अधिक देनी पड़ेगी। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह हैं केदारनाथ जाने के लिए रेट

घोड़ा-खच्चर का शुल्क
सोनप्रयाग से केदारनाथ बेस कैंप- 2500 रुपये
गौरीकुंड से केदारनाथ बेस कैंप- 2300
केदारनाथ बेस कैंप से सोनप्रयाग लौटने का- 1700
केदारनाथ बेस कैंप से गौरीकुंड लौटने का-1500

डंडी का शुल्क 

गौरीकुंड से केदारनाथ 90 किलो तक-5050 रुपये
गौरीकुंड से केदारनाथ 75 किलो तक-4550
केदारनाथ से गौरीकुंड वापस लौटने का 90 किलो तक- 8450
केदारनाथ से गौरीकुंड लौटने का 75 किलो तक- 7950
रात्रि विश्राम करने की स्थिति में 90 किलो के लिए 9550
रात्रि विश्राम करने के लिए 75 किलो के लिए 10050

कंडी का शुल्क 

गौरीकुंड से केदारनाथ तक 25 किलो 1500 रुपये
गौरीकुंड से केदारनाथ तक 50 किलो 2900
गौरीकुंड से केदारनाथ लौट-फेर एक दिन में 25 किलो तक- 1900 रुपये
गौरीकुंड से केदारनाथ लौट-फेर एक दिन में 50 किलो तक- 3350 रुपये

ज्यादा रेट वसूलने पर होगी कार्रवाई 

सीडीओ डीआर जोशी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए घोड़े-खच्चर और डंडी कंडी के रेट तय कर लिए गए हैं। घोड़ा खच्चर का संचालन प्रशासन करेगा, जबकि डंडी-कंडी का संचालन जिला पंचायत करेगी। देश-विदेश के तीर्थयात्रियों से अतिथि देवो भव: की तरह व्यवहार किया जाएगा। रेट में किसी भी मनमानी पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up