मैट्रिक के रिजल्ट से दो-तीन पहले आएंगे इंटरमीडिएट के नतीजे, ऐसे चेक कर सकेंगे biharboard.ac.in पर रिजल्ट

मैट्रिक के रिजल्ट से दो-तीन पहले आएंगे इंटरमीडिएट के नतीजे, ऐसे चेक कर सकेंगे biharboard.ac.in पर रिजल्ट

बिहार बोर्ड अधिकारियों की मानें तो मैट्रिक के रिजल्ट से दो तीन दिन पहले ही इंटर के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस औक कॉमर्स के नतीजे भी जारी हो जाएंगे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी कर देगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे।

बोर्ड अधिकारियों की मानें तो मैट्रिक के रिजल्ट से दो तीन दिन पहले ही इंटर के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस औक कॉमर्स के नतीजे भी जारी हो जाएंगे। अधिकारियों की मानें स्कैनिंग का काम खत्म हो गया है, अब प्रोसेसिंग का काम चल रहा है। इसलिए मई में रिजल्ट जारी हो जाएगा। इस साल 10वीं में 17,70,042 और बारहवीं में 12,80,000 स्टूडेंट्स शमिल हुए थे।

रिजल्ट घोषित होने के बाद BSEB bihar Board result 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in  पर चेक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही  www.livehindustan.com पर रिजल्ट देख सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up