ये हैं प्रदेश में कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार, 700 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के हैं मालिक

ये हैं प्रदेश में कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार, 700 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के हैं मालिक

कर्नाटक की कांग्रस सरकार में ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र के साथ दायर किए गए शपथपत्र में अपने पास 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की घोषणा की है। शपथपत्र के अनुसार शिवकुमार और उनके परिवार की कुल संपत्ति (चल और अचल) का मूल्य करीब 840 करोड़ रुपये है। शिवकुमार ने बेंगलुरू से 55 किमी. दूर स्थित कनकपुरा विधानसभा सीट के लिए नामांकन दायर किया।

कांग्रेस नेता के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। शिवकुमार ने घोषणा की कि वह पेशे से शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनकी पत्नी एक गृहिणी एवं भूस्वामी हैं।

शिवकुमार ने बताया कि उनपर बैंकों का करीब 101.77 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बकाया है। शिवकुमार की पत्नी उषा के पास 112 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। मंत्री ने तीनों बच्चों के नाम पर भी संपत्ति की घोषणा की है।

राज्य के अन्य हिस्सो में भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतर रहे प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने में जुटे हैं। इस बीच बेंगलुरु के बोम्मासांद्रा से एक ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार पी. अनिल कुमार के द्वारा दिया गया संपत्ति का विवरण भी चौकाने वाला है।

पी. अनिल कुमार द्वारा दाखिल हलफनामे में उन्होंने 339 करोड़ रुपये  की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे अनिल कुमार ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसके मुताबिक, उनके पास 16 कारें, 17 मोटरसाइकल, ट्रैक्टर, जेसीबी, टैंकर और 48 एकड़ जमीन है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up