आईपीएल सीजन शुरू होने के साथ ही सट्टा बाजार भी जोर पकड़ने लगता है। हाल ही में कोलकाता पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा खेल रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी ने मुताबिक ये लोग मंगलवार को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में सट्टा खेल रहे थे।
पुलिस ने बताया तीनों को शहर के दक्षिणी हिस्से में कस्बा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर इन तीनों के पास से दो लैपटाप और 11 मोबाइल फोन बरामद किये जो कस्बा में डा जीएस बोस रोड में किराये के मकान में रह रहे थे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा, ‘हम उनके खातों की जांच कर रहे हैं कि धन का लेन देन हुआ है या नहीं।’ इन तीनों के नाम शमियुल अख्तर, इंजामुल हक और असादुल जमाल हैं।