इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर कोलकाता नाइटराइडर्स प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में केकेआर ने छह में से तीन मैच जीते हैं और छह प्वॉइंट और बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से सबसे आगे पहुंच गया। कप्तान दिनेश कार्तिक टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को बड़ी आसानी से सात विकेट से हराया। कार्तिक ने नॉटआउट 42 रनों की पारी खेली और नीतीश राणा के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। मैच के बाद कार्तिक ने कहा कि अब उन्हें मजा आने लगा है। कार्तिक ने कहा, ‘लगातार दो मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। धीरे-धीरे चीजें सही दिशा में जा रही हैं। मुझे ऐसा लगता है कि रिस्ट स्पिनर को पिक करना बहुत मुश्किल होता है।’
कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने शुरू से कसी गेंदबाजी की और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आगे जानें कार्तिक ने किसे-किसे जीत का हीरो बताया…
कार्तिक ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों की गेंद बैट पर आ जाती है, जबकि स्पिनर्स रनों पर काबू लगाते हैं। इसलिए उनसे गेंदबाजी की शुरुआत करना सही रहता है। स्पिनर्स ने हमारे लिए अच्छा काम किया है और साथ ही रॉबिन उथप्पा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो शानदार था। उन्होंने हमारे लिए गेम सेट कर दिया था। नीतीश धीरे-धीरे उस रोल में फिट होता नजर आ रहा है, जहां वो मैच खत्म करके नॉटआउट लौटता है। उसे ऐसे देखना अच्छा लग रहा है।’
आगे जानें किन दो बातों को लेकर कप्तान दिनेश कार्तिक खुश नहीं हैं…
हालांकि टीम की दो कमियों को लेकर कार्तिक खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘फील्डिंग और डेथ ओवर में गेंदबाजी पर हमें काम करना होगा। और अगर आप थोड़ा हार्श होकर बोलें तो तेज गेंदबाज बेहतर हो सकते हैं। एक टीम के तौर पर हमें कंसिस्टेंसी चाहिए। राणा अच्छा खिलाड़ी है, पिछले साल उसने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी और अब वो केकेआर में हैं।’