बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भले ही साल में एक फिल्म के साथ एंट्री मारते हैं, लेकिन उनकी ये एक फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है। अपनी फिल्म और रोल को अलग अंदाज के चलते उनके फैंस को आमिर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल आमिर खान साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं। अपने लुक को लेकर आमिर पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। लेकिन अभी तक फिल्म में उनके रोल को लेकर कुछ खास खुलासा नहीं हुआ है। आमिर के सेट पर इस बात की सीक्रेसी का पूरा ख्याल रखा जाता है, जिससे फैंस की उत्सुकता आमिर के रोल को लेकर और बढ़ जाती है। बीते दिनों जहां सेट से अमिताभ बच्चन के लुक की कुछ फोटोज लीक हो गईं थीं, वहीं अब आमिर ने खुद अपने रोल को लेकर खुलासा किया है।
आमिर ने अपने किरदार का खुलासा इंडियन मीडिया या सोशल मीडिया पर नहीं किया है, बल्कि चीन के साउथ चाइना मॉर्मिंग पोस्ट को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म में भी मेरी पिछली फिल्मों की तरह कई मैसेज नहीं है। और मैं इस फिल्म में एक ठग का किरदार प्ले कर रहा हूं, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यह कुछ इस तरह का किरदार है कि इसका कोई उसूल नहीं है और वे पैसों के लिए अपनी मां को भी बेच सकता है।’
इतना ही नहीं, अपने किरदार के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि, ‘लेकिन इन सब के बीच मेरा किरदार काफी रोमांटक है। इसलिए फिल्म भी काफी एंटरटेनिंग किस्म की है।’ तो अपने इस नए किरदार से आमिर फिर एक बार अपने फैंस को चौंकाने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं। इससे पहले विजय और आमिर खान ‘धूम 3’ में साथ में काम कर चुके हैं। फिल्म इसी साल 7 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी।