कंबाइंड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक

कंबाइंड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक

झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटेटिव एग्जाम 2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन  www.jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी 10 मई तक आवेदन कर सकते है। सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 900 रुपए, जबकि एससी, एसटी और छात्राओं को 450 रुपए देने होंगे।

झारखंड कंबाइन परीक्षा 26 मई (शनिवार) को प्रदेश के तीन जिले (रांची, जमशेदपुर और धनबाद) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई और बीटेक करने का मौका मिलेगा। कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं के भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित में 45 फीसदी अंक लाना होगा। वहीं एससी और एसटी के लिए 40 फीसदी अंक तय किया गया है।

150 अंकों की होगी परीक्षा
परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी। जिसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित के 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न। 150 अंक की परीक्षा में चार गलत उत्तर पर एक अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर ओएमआर सीट पर चिन्हित करना होगा। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यम में पूछे जाएंगे।

इन दो शहर का करें चयन
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसमें झारखंड समेत अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को स्थानीय प्रमाण पत्र देना होगा। साथ ही आवेदन भरते समय परीक्षा केंद्र के लिए किन्ही दो जिले का चयन करना जरूरी होगा।
जानकारी के लिए कर सकते हैं फोन
आवेदन की प्रक्रिया या किसी भी अन्य जानकारी के लिए आवेदक जेसीइसीइबी में संपर्क कर सकते है। आवेदकों के लिए टोलफ्री नंबर जारी किया गया है। अभ्यर्थी कार्यअवधि के दौरान 9264473893 पर फोन कर सकते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up