ड्वेन ब्रावो ने विराट को बताया क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो

ड्वेन ब्रावो ने विराट को बताया क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में बताया है। ड्वेन ब्रावो भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। ड्वेन ब्रावो आरसीबी कप्तान विराट कोहली से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने विराट की तुलना फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी।

‘वह क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो है’
ड्वेन ब्रावो ने कहा, ‘विराट के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं, उसने मेरे छोटे भाई डेरेन के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा अपने भाई से कहता था कि उसे विराट का अनुसरण करना चाहिए, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं यहां हूं। मैंने विराट कोहली से आग्रह किया था कि वह मेरे भाई से निजी तौर पर बल्लेबाजी और क्रिकेट को लेकर बात करें, जब मैं विराट को देखता हूं तो वह मुझे क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो दिखता है।’

‘मैं विराट कोहली को सलाम करता हूं’
ब्रावो ने कहा कि क्रिकेट के प्रति विराट कोहली की लगन और मेहनत देखकर मैं उसे सलाम करता हूं। वो चाहे टीम इंडिया के लिए खेले या फिर आरसीबी के लिए, उसे देखना हमेशा शानदार होता है। इस कैरिबियन क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसे जो भी मुकाम मिला है असल मायनों में वह उसका हकदार है।
विराट कोहली को लगातार दूसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर’ चुना गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up