हार के बाद फूटा कप्तान विराट का गुस्सा- पूरी टीम को ऐसे लताड़ा

हार के बाद फूटा कप्तान विराट का गुस्सा- पूरी टीम को ऐसे लताड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का खाता खोला। मंगलवार को होमग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली शुरू से अंत तक नॉटआउट रहे और 62 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बावजूद उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।

विराट इस पारी के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए। विराट ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए अबतक 4619 रन बना लिए। रैना के खाते में 4558 रन हैं। इसके अलावा विराट मौजूदा सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए और उन्हें ऑरेंज कैप मिली।

हालांकि विराट मैच के बाद बहुत ज्यादा निराश नजर आए। विराट ने मैच के बाद पूरी टीम पर अपना गुस्सा भी निकाला। आगे जानें मैच के बाद क्या बोले विराट…

विराट ने मैच के बाद कहा, ‘मुंबई इंडियंस के लिए ये अच्छा मैच रहा। मेरा मन नहीं कर रहा है ये ऑरेंज कैप पहनने का। अभी इसे पहनने का कोई मतलब नहीं बनता। हमें बहुत ही अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन हमने अपने हाथ से मैच गंवा दिया। जिस तरह से बल्लेबाज आउट हुए हमने मैच गंवा दिया।’

विराट ने कहा, ‘हमें पता था कि दूसरी पारी में थोड़ी ओस होगी। हमें आपके 40-50 रन नहीं 80-85 रन चाहिए थे। अंत में फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि आपका रिक्वायर्ड रनरेट बहुत ऊपर ना चला जाए।’

आगे जानें विराट ने और क्या कुछ कहा…

विराट ने आगे कहा, ‘मुंबई इंडियंस को सारा क्रेडिट जाता है, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हमें कोई मौका ही नहीं मिला। हमने उस एरिया में गेंदबाजी की, जो हमें अच्छे एरिया लगे लेकिन हमारे ऊपर काउंटर अटैक हुआ।’ विराट ने कहा कि मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान बीच में हमने विकेट हासिल करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं पाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up