साउथ के सुपरस्टार कहे जानें वाले प्रकाश राज अपनी दमदार अदाकारी और कॉमिक टाइमिंग के दम पर बॉलीवुड में भी खास मुकाम बनाई है। अपने बेबाक अंदाज से जानें वाले प्रकाश राज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
29 साल के प्रकाश राज आज कल अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी दौरान प्रकाश की एक कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुो रही है। इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी पोनी प्रकाश के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रकाश की यह पहली ऐसी तस्वीर है जिसमें वह ऐसी अवस्था में देखें गए। वायरल तस्वीर को देखने के बाद फैंस ऐसी प्रक्रियाएं देगें यह भी किसी ने नहीं सोचा होगा। एक ट्रोलर ने कमेंट कर पूछा है कि क्या यह आपकी बीवी है बेटी…। एक लिखा, बुढापे में जवानी दिख रही है..
इस तस्वीर को पोनी वर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पोनी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी गई हैं। औऱ समय -समय पर अपने फैमिली की तस्वीरे फैंस के साथ शेयर करती हैं।
बता दें कि प्रकाश राज ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म हिटलर से की थी। प्रकाश ने सिंघम, वान्टेड और दबंग-2 में विलेन का रोल निभाया था जो लोगों को बहुत ही पसंद आया था।