थाना मोहनगज के अन्तगर्त ग़ाम हसवा मे कल अभय प़ताप सिह पुत्र जितेन्द्र प़ताप सिह का कुमार गंज फैजाबाद के पास से तिलक आया था तिलक चढने के बाद रायबरेली से आर्केस्टा पार्टी का भी आयोजन था जिसमे रात्रि लगभग नव बजे अचानक हर्ष मे फायरिंग शुरु होगयीलगभग 6राउण्ड के बाद पुनः फायरिंग के लिये लोड असलहे से फायरिंग करने की छीना झपटी मे तिलक के कार्यक़म मे बतौर बेटर के रुप मे काम करने आयासरदार गंज मजरे मत्तेपुर का 15वर्षीय लडका छोटू के सीने के पास गोलीलग गयी जिससे आर्केस्टा पार्टी मे भगदड मच गयी |
तत्काल धायल अवस्था मे तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है इस सम्बन्ध मे थाना मोहनगंज के प़भारी धीरेन्द़ प़ताप सिह से बात की गयी तो बताया हमको सूचना मिलने के पश्चात धटना स्थल का दौडा कर वहाँ से दो लोगो को पूछ ताक्ष करने के लिये लडके के चाचा हेमन्द़ प़ताप सिह तथा राधवेन्द़ प़ताप सिह को पूछ ताछ के लिये थाना मोहनगंज लाया गया है अभी तक किसी के द्धारा कोई तहरीर नही प़ाप्त हुई है तहरीर मिलने के पश्चात प़ार्थमिकी दर्ज की जायेगी दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी बीनू सिह ने बताया असलहा को बरामद कर लिया गया मामले की जांच कराई जा रही है कितनी गोलियां हर्ष मे दागी गयी और कौन कौन लोग थे।