18 अप्रैल कको मनाई जाएगी अक्षय तृतीया। अक्षय तृतीया ऐसा दिन है जिस दिन बिना पंचांग के शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस दिन का अर्थ होता है कभी क्षय न होना मतलब कि जो कभी नष्ट न हो। इसलिए इस दिन लोग शुभ कार्य जैसे मकान खरीदना, सोना खरीदना बहुत अच्छा मानते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीद रहे हैं इन बातों का रखें ध्यान:
अगर आप सोने का कोई गहना खरीद रहे हैं तो उसकी शुद्धता के बारे में जरूर पता लगाएं। सोना 24 कैरट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है, लेकिन गहने हमेशा 22 या 18 कैरट के सोने से बनते हैं। इसलिए सोना खरीदते समय सोने की शुद्धता के बारे में जरूर जान लें।
इसके अलावा हॉलमार्क गहने ही खरीदें। आपको बता दें कि ये गहने थोड़े महंगे होंगे क्योंकि इनमें इन गहनों की परीक्षण की लागत को शामिल किया जाता है। इसलिए सोना खरीदते समय हॉलमार्क के रेट भी अलग-अलग दुकानों से जांच लें।
आपकों गहनों के मेकिंग चार्ज के बारे में भी पता होना चाहिए। इसलिए ऐसे गहने खरीदें जिनका मेकिंग चार्ज कम हो। इसलिए जब भी आप गहने बेंचें तो आपको नुकसान न हो।
डिजाइन और ट्रेंड्स बदलते रहते हैं इसलिए गहने खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कोई बाईबैक ऑफर या एक्सचेंज ऑफर है।
अगर बात की जाए शुद्ध सोने की तो छोटे स्टोर्स से सोना खरीदना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए अच्छे स्टोर्स से ही सोना खरीदें और बिल जरूर लें।