राणा या रसेल नहीं, बल्कि इस गेंदबाज की वजह से जीता कोलकाता

राणा या रसेल नहीं, बल्कि इस गेंदबाज की वजह से जीता कोलकाता

IPL 2021 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को एकतरफा मुकाबले में 71 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने नीतीश राणा के 59 रनों और आंद्रे रसेल के तूफानी 41 रनों की बदौलत 200 का बड़ा टारगेट दिल्ली के सामने रखा। दिल्ली की ओर से रिषभ पंत (26 गेंद पर 43 रन) और मैक्सवेल (22 गेंद पर 47 रन) ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन कोलकाता ने इन्हें जल्दी आउट करके मैच जीत लिया। इस मैच के लिए कोलकाता के नीतीश राणा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। लेकिन दिल्ली के हारने का कारण राणा नहीं, बल्कि कोलकाता का एक गेंदबाज है।

कोलकाता के इस गेंदबाज की वजह से हारी दिल्ली
गौतम गंभीर के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका लगने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए। इसके बाद रिषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी। जिससे एक समय दिल्ली के लिए मैच जीतना काफी आसान लगने लगा था। लेकिन इस बीच दिनेश कार्तिक ने कुलदीप यादव को गेंद थमाई। जिन्होंने अपने कप्तान का भरोसा सही साबित किया और 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिषभ पंत को पीयूष चावला के हाथों कैच करवा दिया।

पंत के आउट होने के बाद भी मैक्सवेल रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। जिससे दिल्ली मैच में लगातार बना हुआ था। लेकिन एक बार फिर कुलदीप यादव के हाथों में गेंद थमाई गई और उन्होंने खतरनाक साबित हो रहे मैक्सवेल को भी वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कोलकाता की जीत महज औपचारिकता रह गई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up