कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ इसी कहावत को सच साबित करता है चीन का यह मामला। चीन में एक शराबी ड्राइवर की कार का एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस हादसे में ड्राइवर को चोट भी नहीं लगी और वो कार से बाहर सही सलामत निकल आया।
यह घटना 10 अप्रैल को चीन के लियोझाओं शहर की बताई जा रही है। सीजीटीएन ने इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटैज यू्ट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक तेज रफ्तार कार आकर डिवाइडर पर चढ़ कर एक खंभे से टकराती है और फिर पलट जाती है। इस एक्सीडेंट के थोड़ी देर बाद ड्राइवर गाड़ी से बाहर आता दिखता है