सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने रविवार से दिल्ली और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के बीच सीधी हवाई सेवा फिर से शुरू की। कंपनी करीब 22 महीने बाद इसे शुरू कर रही है। एयर इंडिया के सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का 122 सीटर एयरबस ए 319 विमान सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर दुर्गापुर से रवाना हुआ और 10 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचा। इससे पहले उड़ान संख्या एआई -756 सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई और सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर दुर्गापुर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक , दोनों तरफ से यात्रियों की पर्याप्त संख्या थी। हफ्ते में चार दिन संचालित होने वाली इस उड़ान के लिए कंपनी आकर्षक किराये की पेशकश कर रही। एयर इंडिया पहली विमानन कंपनी है , जिसने मई 2015 में दुर्गापुर से परिचालन शुरू किया था , लेकिन 14 जून 2016 को परिचालन बंद कर दिया गया था।