फेमस टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरों को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टीना की वायरल तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है।
‘उतरन’ सीरियल से फेमस इच्छा यानि टीना ने फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों से आप ‘उरतन’ में सीधी-साधी दिखने वाली लड़की का ग्लैमरस रुप आसानी से देख सकते हैं।
अभिनेत्री टीना दत्ता ने इन तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। फैंस टीना के लुक को अप्सरा से तुलना कर रहे हैं। इस फोटोसूट में टीना ने लाइट पिंक और गोल्डन कलर का हैवी इवनिंग गाउन पहना हैं।
तस्वीरों से लग रहै है कि इस आउटडोर शूट को किसी जंगल में फिल्माया गया है।