क्वेटा में रविवार को प्रार्थना के बाद गिरिजाघर से लौट रहे लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य जख्मी हो गए।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने आज शहर के इशा नगरी इलाके में गिरिजाघर को निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि हमले में दो लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, हमले के बाद समुदाय के लोगों ने शवों के साथ प्रदर्शन किया और सड़क यातायात बाधित किया।
खबरों के अनुसार हमलावर एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे। लोग जब रविवार को चर्च से प्रार्थना कर बाहर निकल रहे थे तभी उन पर गोलियां बरसा दी गईं। घटना के बाद से ईसाई समुदाय के लोगों में रोष है। लोगों ने सड़कों पर जमकर पदर्शन की और ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की।