पढ़े हंसी के बेताज बादशाह चार्ली चैपलिन के 12 विचार

पढ़े हंसी के बेताज बादशाह चार्ली चैपलिन के 12 विचार

हॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और हंसी के बेताज बादशाह चार्ली चैपलिन का आज 16 अप्रैल को जन्मदिन है। चार्ली चैपलिन ऐसे कालकार थे जिन्होंने बिना एक शब्द बोले पुरी दुनिया को हंसाया। ब्लैक एंड वाइट दुनिया में उन्होंने अपनी एक्टिंग में कॉमेडी के रंग बिखेरे थे। चार्ली का जन्म 16 अप्रैल 1889 को लंदन में हुआ था। जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए उनके 12 विचार जो खुशी से जीने की वजह हैं।

चार्ली चैपलिन के विचार

1. जिन्दगी बढ़िया हो सकती है अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें।

2. दुष्ट दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है, हमारी मुसीबतें भी नहीं।

3. हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्बाद किया हुआ दिन है।

4. मैं हमेशा बरसात में घूमना पसंद करता हूं ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख पाए।

5. यदि आप केवल मुस्कुराएंगे तो आप पाएंगे की ज़िन्दगी अभी भी मूल्यवान है ।

6. मेरा दर्द किसी के हंसने का कारण हो सकता है पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द कारण नहीं  होनी चाहिए।

7. बिना कुछ करे कल्पना का कोई मतलब नहीं है।

8. आप किसका अर्थ जानना चाहते हैं? ज़िन्दगी इच्छा है, अर्थ नहीं।

9. एक आवारा, एक सज्जन, एक कवि, एक सपने देखने वाला, एक अकेला आदमी, हमेशा रोमांस और रोमांच की उम्मीद करते है।

10. मैंने सोचा कि मैं बैगी पैंट, बड़े जूते, एक छड़ी और एक डर्बी टोपी पहन कर तैयार होऊंगा। सब कुछ उल्टा : पैंट बैगी , कोट तंग, छोटी टोपी और बड़े जूते।

11. इंसानों की नफरत ख़तम हो जाएगी, तानाशाह मर जायेंगे, और जो शक्ति उन्होंने लोगों से छीनी वो लोगों के पास वापस चली जायेगी। और जब तक लोग मरते रहेंगे, स्वतंत्रता कभी ख़त्म नहीं होगी।

12. शीशा मेरा सबसे अच्छा मित्र है क्योंकि जब मै रोता हूं तो वह कभी नहीं हंसता।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up