देहरादून से चंबा जा रही एक कार ऋषिकेश-धरासू हाईवे पर फकोट के पास ताछला में गहरी खाई गिरी। हादसे में बैंक कर्मचारी की मौत हो गयी है। जबकि साथी घायल हो गया है। हादसा आज सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। दुर्घटना में सिंडीकेट बैंक नई टिहरी में कार्यरत हिमांशु बर्तवाल (27) पुत्र भजन सिंह की मौके पर मौत हो गयी। जबकि एसबीआई नई टिहरी में कार्यरत सौरभ गोनियाल (33) पुत्र सतीश चंद निवासी मथुरावाला देहरादून घायल हो गया। घायल को 108 सेवा की मदद से नरेन्द्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
