सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

सोमवार के अहले सुबह करीब 3 बजे  फारबिसगंज-नरपतगंज फोरलेन रोड पर चकरदाह के समीप सड़क दुर्घटना में 5 की मौत एवम 3 घायल हो गए। सभी मृतकों और घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है। सभी अररिया चनारदेई से जा रहा था प्रतापगंज के सुखानागर। सूमो के टायर पंचर होने के बाद टायर बदलने के दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रही यात्री बस ने सभी को रौंद डाला जिसमे  चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों में एक भागलपुर के शेष प्रतापगंज सुपौल के निवासी। मृतकों में रूपेश सिंह,पिता स्व रघुनंदन सिंह,सुखानगर,प्रतापगंज,सुपौल, गौतम मिश्र पिता भरत मिश्र,भवानीपुर,प्रतापगंज,सुपौल, विजय मिश्र पिता फूलों मिश्र,दीवानगंज,प्रतापगंज,सुपौल और शंकर मिश्र पिता स्व रघुनाथ मिश्र,इशहाक चक, भागलपुर प्रमुख है।वही गंभीर रूप से घायलों में अभिनंदन कुमार पिता रामानंद दास, भवानीपुर,प्रतापगंज,सुपौल और भरत मिश्र पिता स्व कमल मिश्र, धत्ता तोला,प्रतापगंज,सुपौल का इलाज जारी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रूपेश के सूमो वाहन के चालक विशाल पिता घायल भरत मिश्र की शादी के सिलसिले में सात लोग लड़की की छेका में अररिया के चन्दरदेई गाए हुए थे। सूमो विशाल के पिता भरत चला रहा था।घर वापसी के दौरान चकरदाह के समीप सूमो का टायर पंचर हो गया।

सभी रोड किनारे टायर बदलने के दौरान खड़े थे और कुछ मोबाइल से रौशनी दिखा रहे थे तभी सामान्य दिशा से आ रही एक यात्री बस ने सभी को रौंद दिया और चलता बना। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,दारोगा हरेंद्र प्रसाद ने शव और घायलों को वाहन से अस्पताल पहुचाया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 2 के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही। थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम कराने और घायलों की बेहतर इलाज कराने की बात कही।इधर घटना की जानकारी पर मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों के अस्पताल पहुचना शुरू हो गया है। नरपतगंज में सड़क दुर्घटना में मौत का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है।विगत दिनों भी सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी।

अररिया में हुए हादसे में मृतकों की सूची
1. विजय मिश्र (35)
पिता पोलो मिश्र, दीवानगंज, प्रतापगंज, सुपौल
2. शंकर मिश्र (32) पिता रघुनाथ मिश्र इशाकचक, भागलपुर
3. गौतम मिश्र (32) पिता भरत मिश्र
भवानीपुर, प्रतापगंज, सुपौल
4. रूपेश सिंह (32)
पिता स्व रघुनाथ सिंह
सुखानगर, प्रतापगंज, सुपौल
5. भरत मिश्र (55)
भवानीपुर, प्रतापगंज, सुपौल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up