इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्ब बेंगलोर (आरसीबी) ने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर पहली जीत दर्ज की। उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद एबी डिविलियर्स की धांसू बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने चार विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान विराट कोहली इस जीत से बहुत खुश नजर आए।
किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 155 रनों पर ऑलआउट हो गया। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट ने मैच के बाद कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। होम ग्राउंड पर पहला मैच बहुत अहम होता है। पिछले साल हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी। इस मैच को हम हर हाल में जीतना चाहते थे। फैन्स को हमसे बहुत उम्मीदें थीं। खासकर शुरुआती मैचों में जीत दर्ज करना अहम होता है।’
विराट ने 16 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली थी, जबकि डिविलियर्स के बल्ले से 57 रन निकले। डिविलियर्स की बल्लेबाजी ने आरसीबी को मुश्किल से उबारा था। वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को बैकफुट पर ढकेल दिया था। आगे जानें विराट ने टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कुछ कहा…
विराट ने कहा, ‘हमें पता था कि नई गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी और बल्लेबाज अच्छे शॉट्स खेलेंगे। उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की। एक ओवर में तीन विकेट हासिल करना शानदार होता है। हमारा माइंडसेट था कि हमारे बेस्ट गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करें और शुरुआत से हावी हो जाएं। जब केवल पांच ही खेल रहे हों तो आपको अपने एरिया में हिट करना होता है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा था 170 भी हासिल करने वाला टारगेट हो सकता था। पिच पिछले साल से बेहतर थी।’
विराट हालांकि एक बात से नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार दो मैचों में दो गेंद पर दो विकेट गंवाए हैं। हमें इस पर काम करना होगा। साझेदारी पर ध्यान देना होगा। बैक-टू-बैक विकेट आपको आठ गेंद पीछे ले जाते हैं।’ वहीं एबी डिविलियर्स ने कहा कि मैं आखिरी तक बल्लेबाजी करना चाहता था, मुझे बुरा लगा कि मैं बीच में आउट होकर लौट गया।