इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले दो मैच जीत चुकी महेंद्र सिंह धौनी की टीम खिलाड़ियों की चोट से तो जूझ ही रही थी, अब एक खिलाड़ी को पिता के निधन के बाद स्वदेश लौटना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के पिता का निधन शुक्रवार सुबह डरबन में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेरोम एनगिडी का हाल ही में बैक का ऑपरेशन हुआ था और इसी के चलते उनका निधन हुआ।
इस बार पहली बार एनगिडी को आईपीएल में हिस्सा लेने का मौका मिला था। हालांकि अभी तक उन्होंने सीएसके के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
पहले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले केदार जाधव चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में सुरेश रैना चोट के चलते आने वाले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वहीं फैफ डुप्लेसी भी चोट के चलते पहले दो मैच में नहीं खेल पाए।