इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शुक्रवार को होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अपना पहला मैच खेला। कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में नजर आईं।
अनुष्का ने जमकर विराट एंड कंपनी की हौसलाअफजाई की। इस बीच विराट के एक कैच पर अनुष्का का रिऐक्शन खूब वायरल हो रहा है। अनुष्का ने स्टैंड से ही विराट के कैच पर फ्लाइंग किस दिया और कप्तान थोड़े शर्माए हुए नजर आए।
विराट कोहली ने जैसे ही एंड्रयू टाइ का कैच लपका, वैसे ही अनुष्का खड़े होकर ताली बजानें लगीं और फ्लाइंग किस भी दिया। विराट ने भी अनुष्का की तरफ देखा और कुछ शर्माते हुए दिखे। दोनों के बीच क्यूट लुक एक्सचेंज हुए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।