65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान होने के बाद कपूर खानदान जहां फूले नहीं समा रहा था, वहीं एक बार फिर से श्रीदेवी को याद कर कपूर परिवार इमोशनल हो गया। किसी ने नम आंखों से थैंक्स बोला तो किसी ने अपने इमोशन को सोशल मीडिया पर शेयर कर श्रीदेवी को याद किया।
बता दें कि श्रीदेवी उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जिनके अभिनय का लोहा पूरा बॉलीवुड मानता था। आज 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए चुना गया। इन पुरस्कारों का ऐलान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने किया। श्रीदेवी को मिली इस उपलब्धि से खुशी से पूरा कपूर खानदार गर्व महसूस कर रहा है।
इस बात पर काफी इमोशनल होकर उनकी बेटियो जाह्नवी और खुशी के साथ साथ पति बोनी कपूर ने एक इमोशनल थैंक्स दिया है और आभार भी व्यक्त किया है। वहीं अनिल कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए इमोशनल ट्वीट किया ।
अनिल कपूर ने लिखा है कि – बेशक आज श्रीदेवी उनके बीच में नहीं है पर उनका अभिनय हमेशा से लोगों के साथ और सामने रहेगा।