बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अभी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अपने पर्सनल जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चे में बनी रहती हैं। कभी अपने बेटे तैमूर को लेकर तो कभी अपने पति सैफ अली खान को लेकर। लेकिन इस बार करीना सैफ अली और तैमूर की वजह से नहीं बल्कि शादी की वीडियो को लेकर काफी चर्चे में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्टर सैफ अली खान के साथ बहुत ही गुप्त तरीके से करीना ने शादी की थी। लेकिन मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने शादी के प्लान को करीना से शेयर करती है। जिसे सुनकर करीना फिर से शादी करने की बात कहती हुई नजर आती हैं। अरे! यह बात मजाक में नहीं बल्कि सच में कहा है। जीं हां… लेकिन यह बात जूलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड के विज्ञापन वीडियो में।
दरअसल विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने जूलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड के साथ अपना पहला विज्ञापन कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस वीडियो में करीना कपूर भी हैं। इस विज्ञापन में जब करीना, मानुषी से पूछती हैं कि तुम कैसी शादी करना चाहती हो, तो मानुषी काफी शानदार तरीके से जवाब देती हैं। जिसे सुनने के बाद करीना का भी फिर से शादी करने का मन हो जाता है। करीना मानुषी का यह नया विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।