पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को बदमाशों ने मारी गोली

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को बदमाशों ने मारी गोली

मशहूर पंजाबी गायक एवं अभिनेता परमीश वर्मा को मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि ‘गाल नी कडनी’ के गायक को मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि परमीश वर्मा अजय देवगन अभिनित सिंघम का पंजाबी रिमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा , ”कुछ अज्ञात हमलावरों ने परमीश वर्मा को शुक्रवार की रात सेक्टर 91 के पास उस समय गोली मार दी जब वह घर लौट रहे थे। गोली उनके पैर में लगी है। अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। वहीं फेसबुक पर पंजाबी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह धहान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट लिखा है। बहरहाल ये कितना सच है इसका जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up