टॉप सीपीसी अधिकारी के साथ NSA डोभाल ने की बातचीत

टॉप सीपीसी अधिकारी के साथ NSA डोभाल ने की बातचीत

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने चीन की सत्तारूढ़ सीपीसी के शीर्ष अधिकारी यांग जेइची के साथ शंघाई में वार्ता की। इस दौरान दोनों पक्षों ने पिछले वर्ष के डोकलाम गतिरोध के बाद उच्चस्तरीय बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई। भारतीय दूतावास की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत और चीन के बीच नियमित उच्चस्तरीय वार्ता के तहत डोभाल ने दौरा किया। विज्ञप्ति में बताया गया, ”बातचीत में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों पक्ष उच्च स्तरीय वार्ता जारी रखने पर सहमत हुए।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को 24 अप्रैल को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल होने बीजिंग जाना है। सीपीसी की पोलित ब्यूरो के सदस्य यांग के साथ डोभाल की यह मुलाकात दोनों देशों के बीच होने वाली महत्वपूर्ण वार्ताओं से पहले हो रही है। गौरतलब है कि दोनों देश पिछले वर्ष 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध के बाद संबंधों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। यांग विदेश मामलों के आयोग के भी निदेशक हैं। पिछले महीने तक यांग सीपीसी के स्टेट काउंसलर थे। स्टेट काउंसलर देश का शीर्ष राजनयिक पद है।

यांग के स्थान पर अब विदेश मंत्री वांग यि को उनका पदभार सौंपा गया है। वांग यि विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर दोनों का पदभार एक साथ संभाल रहे हैं। डोभाल और यांग अपने-अपने देश की तरफ से भारत-चीन सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि हैं। गौरतलब है कि दोनों देश जून में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित भागीदारी के मद्देनजर कई उच्चस्तरीय बैठकों की तैयारी कर रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up