यूनाइटिड किंगडम के मिडलैंड्स सफारी पार्क से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां कार के अंदर खिड़की के जरिए एक जिराफ ने अपना सिर घुसा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां मिडलैंड्स सफारी पार्क में यात्री घूमते हैं और कार से जानवरों को खाना खिलाता है। यहां यात्रियों को जानवरों को खाना खिलाने की इजाजत है, लेकिन उस परिस्थिति में कार की खिड़कियां आधी बंद होनी चाहिए। ऐसा ही कुछ इस कपल के साथ हुआ। कपल जिराफ को खाना खिलाना चाहते थे, लेकिन भूखा जिराफ खाना देखकर कार के अंदर अपना सिर घुसाकर कार के अंदर से खाना खाने लगा।
इसे देखकर कार के अंदर बैठा कपल डर गया और कार के शीशे बंद करने की कोशिश में कांच टूट गया। इस घटना में जिराफ को भी चोट लगी है