कठुआ गैंगरेप केस को लेकर इस समय देशभर में आक्रोश है। केरल के कोच्चि शहर एक बैंकर ने फेसबुक पर कठुआ रेप पीड़िता को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। कठुआ गैंगरेप की आठ वर्षीय मृतक बच्ची को लेकर केरल के कोटक महिंद्रा बैंक में असिसटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत विष्णु कुमार ने फेसबुक पर असंवेदनशील टिप्पणी की थी। इस पर बैंक ने तुंरत संज्ञान लेते हुए विष्णु को नौकरी से निकाल दिया।
कोटक महिंद्रा बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने कठुआ रेप पीड़िता के बारे में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाले अपने कर्मचारी विष्णु नंदकुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है।
बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की घटना के बारे में किसी के भी द्वारा चाहे वह बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो, ऐसी टिप्पणी करते देखना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि हमने खराब प्रदर्शन को लेकर नंदकुमार को 11 अप्रैल को नौकरी से निकाल दिया है।