आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 9वें दिन अब तक भारत ने शूटिंग में दो मेडल अपने नाम कर लिए हैं। तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन्स में गोल्ड मेडल जीता, जबकि अंजुम मुदगिल ने इसी इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। आज भारत बॉक्सिंग और रेसलिंग में भी मेडल के लिए खेल रहा है। हम गेम्स में भारत के हर इवेंट की लाइव कवरेज दे रहें हैं..
11:59 PM: भारत की श्रेयसी सिंह शूटिंग की डबल ट्रैप स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहीं। अब वो मेडल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
बॉक्सिंग
11:10 AM: भारत के नमन तंवर को बॉक्सिंग के 91 किग्रा भार वर्ग इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में आॅस्ट्रेलियाई बॉक्सर जेसन व्हाटिली से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह नमन को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
10:50 AM: पुरुष बॉक्सिंग की 91 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत के नमन तंवर का सामना आॅस्ट्रेलिया के जेसन से हो रहा है। भारत के तीन मुक्केबाजों ने अभी तक बॉक्सिंग के फाइनल में स्थान बनाया है और सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है।
बैडमिंटन
वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जिन रेइ रेयान एनजी को 34 मिनट के भीतर एनजी को सीधे सेट्स में 21-15, 21-12 से हराया।
टेबल टेनिस
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ अचंता ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, इसी वर्ग में भारत के एक अन्य खिलाड़ी हरमीत देसाई को निराशा हाथ लगी है। शरथ ने पुरुष एकल वर्ग में खेले गए संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-2 (9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9) से मात दी। सेमीफाइनल में अब शरथ का सामना शनिवार को नाईजीरिया के कादरी अरुणा से होगा। अरुणा ने ही एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में हरमीत को एकतरफा मुकाबले में 4-0 (11-9, 11-8, 11-9, 11-8) से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।